उड़ीसा में पकड़ा जासूस कबूतर, पेरो में बंधा था कैमरा और माइक्रो चिप, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

पारादीप (ओडिशा): आपने फिल्मों में कबूतरों को प्रेमी और प्रेमिका के संदेशों को इधर से उधर ले जाते हुए तो खूब देखा होगा, पर कबूतरों से जासूसी की खबरें शायद ही आपकी आंखों के सामने से कभी गुजरी होंगी। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के पारादीप तट के पास मछली पकड़ने वाली एक नौका से कैमरा और माइक्रोचिप से लैस एक कबूतर पकड़ा गया है और पुलिस को संदेह है कि पक्षी का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले कुछ मछुआरों ने समुद्र में मछली पकड़ते हुए कबूतर को अपने नाव (ट्रॉलर) पर बैठे हुए पाया. पक्षी को पकड़ लिया गया और बुधवार को यहां मरीन पुलिस को सौंप दिया गया.

मछुआरों की नाव पर अकर बैठ गया था कबूतर’
कबूतर के साथ जिस तरह के उपकरण लगे मिले हैं, उन्हें देखकर पुलिस को संदेह है कि उसका इस्तेमाल जासूसी के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले मछुआरों ने समुद्र में मछली पकड़ते हुए कबूतर को अपनी नाव पर बैठे हुए पाया। उन्होंने उसे तुरंत पकड़ लिया और बुधवार को पारादीप में मरीन पुलिस को सौंप दिया। जगतसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राहुल पीआर ने बताया कि कबूतर की पशु चिकित्सकों द्वारा जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कबूतर के पैरों से जुड़े उपकरणों की जांच के लिए राज्य फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला की मदद लेंगे।

एसपी ने कहा कि ऐसा लगता है कि कबूतर के पैरो में जो उपकरण लगे हैं वे कैमरा और माइक्रोचिप हैं। एसपी ने बताया कि ऐसा भी प्रतीत होता है कि पक्षी के पंखों पर स्थानीय पुलिस के लिए अज्ञात भाषा में कुछ लिखा गया है। उन्होंने कहा कि यह पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की मदद भी ली जाएगी कि क्या लिखा गया है। वहीं, पारादीप के एएसपी ने भी कहा कि सच का पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि कबूतर के पैरों में जो उपकरण लगा है वह कैमरे की तरह दिख रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *