हिमाचल के किन्नौर की एक ऐसी बेटी जिसने हिमाचल के कल्चर को दिलाई एक नई पहचान

Spread the love

कौन है वो बेटी जो आजकल चर्चाओं में –
हिमाचल में आज के समय में काफ़ी Brand Promoter है पर हिमाचल के ही किनौर जिले में पली बड़ी एक छोटी उम्र की बेटी आजकल लगभग हर गानों में देखने को मिल रही है। उस बेटी का नाम रेनू जिन्हें लोग सखीना के नाम से भी जानते है

कौन है सखीना –
सखीना किन्नौर की रहने वाली 23 वर्षीय बेटी है जिनका जन्म 29 जुलाई 1999 को हुआ। 19 वर्ष की उम्र जिस उम्र में लड़कियाँ लोगो से शर्माती है और सामने आने से डरती है उस उम्र में सखीना ने अपने करियर की शुरुआत कर ली थी। जो कि हिमाचल के काफी बढ़े गायकों के साथ काम कर चुकी है। साथ ही कुछ समय पहले ही इनका एक गाना टी सीरीज़ हिमाचल पर भी आया। ये हिमाचल की पहली बेटी है जिन्हें टी सीरीज़ में काम करने का मौका मिला। सखीना के पिता का नाम श्री दलीप कुमार है व माता का नाम प्रेम लता।

 

कैसे और कहाँ की पढ़ाई –
सखीना ने अपनी स्कूली शिक्षा राजकीय उच्च विद्यालय भौंज अंजी सोलन से की और ग्रीन हिल्स इन्जीनियरिंग काॅलेज से अपनी बाकी की पढ़ाई पूरी की

बचपन में थी बहुत शैतान –
वैसे तो सभी बचपन से ही बहुत शैतान होते है पर सखीना उनसे हटकर थी इनकी शैतानी के चर्चे बहुत ज्यादा थे और अपनी दोस्त अदिति भट्टी के साथ इनकी शैतानी एक अलग ही अंदाज पर पहुँच जाती थी।

कौने से खेल में रखती है रूची –
सखीना ने बताया कि उन्हें कबड्डी बहुत ज्यादा पसंद है और बचपन में बहुत रोमांचित होकर खेलती रही है

ये था पहला गाना –
सखीना ने अपना पहला गाना अनुज नेगी के साथ किया था जिसका नाम तेरी याद था

इस गाने ने दिलाई पहचान –
हिमाचल के मशहूर गायक डाॅनी चौहान के नए गाने गा़जी़ मामा ने सखीना को एक और नई पहचान दिलाई

इन कामों का रखती है शौक –
सखीना को वैसे तो बहुत कामों का शौक है पर माॅडलिंग, नाचने व एकटिंग का काफी ज्यादा शौक है।

क्या करती है सखीना –
सखीना Brand Promoter के साथ साथ सिवील इन्जीनियर की पढ़ाई कर रही है और सोलन में अपने आगामी कार्यो की तैयारी कर रही है

ये है पद्धतियां –
सखीना को 2022 में मिस किन्नौर घोषित किया गया है और अवार्ड भी दिए गए है जो कि काफी खुशी की बात है। सखीना प्रथम रनर अप आॅफ डब्ल्यू एफ एफ (WFF) मिस किन्नौर भी रह चुकी है

सोशल मीडिया पर इस नाम से जानते है लोग –
सखीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है जहा लोग ऊन्हें सखीना नेगी के नाम से जानते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *