ऑनलाइन ठग्गी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ़्त में

Spread the love

शिमला

पुलिस की संयुक्त टीम ने बाहरी राज्यों से पकड़ा इन शातिर बदमाशों को

देश प्रदेश में दिनों दिन ऑनलाइन ठगी करने वालो के होंसले बुलंद हो रहे है. जिसके चलते पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमन कुमार मीणा के आदेशानुसार, 19 लाख रुपये की ठगी के मामले मे एक टीम का गठन किया गया. जिसमे निरीक्षक सेवा सिंह, मु0आ0 रोहित कुमार, आरक्षी अमरेन्द्र सिंह, आरक्षी कुलविन्द्र सिंह व आरक्षी मोहीत सैनी को शामिल किया गया। इस दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नासिक से आरोपी चेतन राजेश चौहान को गिरफ्तार किया गया! प्रितम रवि कुमार सौनी से नवी मुम्बई में पुछताछ की गई. जिसने पुछताछ के दौरान अरविन्द कुशवाह को भी इस वारदात में शामिल होना बतलाया । जिन्हे पुलिस ने 3 मई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।

उक्त अभियोग 19 लाख रुपये की ठगी का मामला था जो शिकायत कर्ता द्वारा स्वंय टेलिफोन पर अपने बैंक खातों की जानकारी आरोपियों से साझां की गई थी आम जनता से अपील की जाती है कि वह अपनी किसी भी तरह की जानकारी खासकर टेलिफोन पर किसी भी अजनबी से शेयर न करे अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते है।

उक्त टीम की कडी मेहनत व कार्य के प्रति लगन को देखते हुए बाहरी राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों से आरोपी को पकडने की पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशंसा की गई है तथा उक्त पुलिस टीम को प्रशंस्ति पत्र प्रदान किया है तथा कहा कि यदि कोई भी कार्य मेहनत, लग्न एंवम निष्ठापुर्वक किया जाए तो कुछ भी असंभव नही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *