नालागढ़ के पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में फौजी के परिवार पर जानलेवा हमला फौजी ने एसपी बद्दी मोहित चावला से लगाई परिवार के लिए सुरक्षा की गुहार बोले परिवार को दी जाए सुरक्षा हम देश की रक्षा करते हैं परंतु हमारा परिवार सुरक्षित नहीं है दरअसल फौजी ने कहा कि मेरी माता और मेरी बड़ी बहन गुरुद्वारा साहिब जमंडोरा माथा टेकने पैदल जा रहे थे। बुआसनी क्षेत्र तक पहुंचे थे कि पीछे से गाड़ी आई और उसमें से 5/6 लड़के मुंह बांधे हुए नीचे उतरे उन्होंने महिलाओं को अकेला देख उन पर हमला बोल दिया और महिलाएं चिल्लाने लगी चिश्ती रही परंतु उन्होंने एक ना सुनी और महिलाओं की वहां मौके पर चूड़ियां भी टूटी हुई पाई गई बच्चा 2 वर्ष का उसे डिग्गी में फेंक दिया जब महिलाएं रोने लगी तो उन्होंने उनके मुंह बांध दिए और फौजी की बहन वही बेहोश हो गई, बुआसनी, से साई क्षेत्र तक 20 किलोमीटर तक यह 2 महिलाओं को गाड़ी में घूम आते रहे और जोर-जोर से गाने लगाकर इनके साथ मारपीट करते रहे, फौजी की बहन का कहना भी चुरा लिया और मां का नाक का कोका भी चुरा लिया और उसके बाद लोगों को इकट्ठा कर उन्हें बेइज्जत किया गया पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला को गाड़ी से बाहर निकाला और मौके की वारदात वाले क्षेत्र में जाकर पाया कि महिलाओं के साथ सच में पैदल चल रहे रास्ते से मार पिटाई की गई है क्योंकि वहां पर छोटे बच्चे का सामान भी गिरा हुआ था और पीड़ित महिलाओं का सामान भी वहां बरामद हुआ है वहां पर चूड़ियां भी टूटी हुई थी
दरअसल इस घटना को अंजाम देने के लिए आखिर किसका क्या हाथ था इस पर भारतीय सेना के जवान जयपाल ने साफ-साफ कहा की औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के अंतर्गत साई के गांव टाली का राजकुमार जो कि रामशहर क्षेत्र में कटिंग का व्यवसाय करता है उसी की साजिश मेरे परिवार को खत्म करने की थी,और इस पूरी घटना को अंजाम देने वाले दिव्या कुमारी ,जतिन ,मनोरमा और उनके रिश्तेदार का इसमें हाथ था
फौजी ने साफ शब्दों में कहा कि
उनके पहले भी उसने मेरी मम्मी के बारे में लोगों से जानकारियां ली थी और कहा था कि जब भी यह घर से निकले तो मुझे जानकारियां देते रहना जब मुझे यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि वह मेरी मम्मी जी का पता करवाता है उसी दौरान मैंने पंचायत घर राम शहर में प्रधान जी के पास इसके खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा था
यह घटना 5 फरवरी को सुबह के समय घटी है मौके पर पुलिस पहुंची उसने मेरी माता को गाड़ी से निकाला । और उनका मेडिकल करवाकर आरोपियों को तलाशने में जुट गई आज चार आरोपी हिरासत में आए हैं और गाड़ी पुलिस की हिरासत में है अन्य और आरोपियों को तलाशने में पुलिस जुटी हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है पीड़ित परिवार जनों का कहना है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए और सलाखों के पीछे भेजना चाहिए