मॉल रोड शिमला में दुकानदार के घर पर चोरी

Spread the love

शिमला शहर का मॉलरोड़ जंहा पर राउउ द क्लाँक पुलिस का पहरा रहता है ,वही पर सिर में हैलमेट और हाथों में दस्ताने पहने एक शातिर चोर आ धमकता है और पुलिस सहायता क क्ष से चंद कदम की दूरी पर दुकान व्यवसायी के घर में सेंध लगाकर आराम से निकल जाता है । हैरत इस बात की मॉलरोड़ पर 24 घंटे गश्त का दावा करने वाली पुलिस को ना तो हैलमेट और हाथों में दस्ताने पहने शातिर नजर आया और ना ही चोरी की भनक लग सकी । पुलिस सहायता कक्ष से चंद कदम दूरी पर पुलिस से बैखौफ शातिर कुंडे को उखाडक़र घर के अंदर घुसा और चार घंटे बाद बाहर निकला । शातिर ने जिस दरवाजे का पहले ताला तोड़ा
उसके ठीक ऊपर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोरी की घटना को अंजाम देने आए शातिर ने सिर में हैलमेट और हाथों में दस्ताने पहने हुए थे। पूरी प्लानिंग से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया
गया। हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि घर से चोरी क्या सामान हुआ है। शिमला एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार मॉलरोड़ पर स्थित नाथू राम एंड सन्स की कपड़ों की दुकान है। इन दिनों दुकान पर विंटर ब्रेक का बोर्ड लगा है। इसमें लिखा है कि दुकान 20 फरवरी को खुलेगी। दुकान का मालिक परिवार के साथ दिल्ली
गया हुआ है। दुकान के साथ ज्वैलरी दुकान का मालिक सुबह जब दुकान खोलने आया तो उसने देखा की उनकी दुकान के ऊपर नाथू राम एंड सन्स के घर को जाने
वाले गेट का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना दुकान के मालिक को फोन पर दी। मालिक ने कहा कि वह इस को लेकर पुलिस में शिकायत करवाएं। वह दिल्ली से वापिस आ जाएगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मौके का मुआयना किया। मालिक के लौटने के बाद ही इसकी शिनाख्त हो पाएगी कि घर से क्या सामान चोरी हुआ है।

 

उई

 

पहले ताला तोड़ा, 4 घंटे बाद वापिस निकल कर मिडल बाजार की तरफ गया

पुलिस सहायता कक्ष से चंद कदम की दूरी पर पेश आई चोरी की इस घटना को बेखौफ तरीके से अंजाम दिया है। शातिर मॉल रोड़ से होते हुए दुकान के पास पहुंचा। मुंह छुपाने के लिए उसने हैलमेट पहना था, हाथों के निशान न मिले इसके लिए दस्ताने पहने हुए थे। उसने बैग से एक छड़ी निकाली और कुंडा तोड़ा। इसके बाद वह अंदर घुसा और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। 4 घंटे बाद वह वापिस निकला और दरवाजा उसी तरह बंद कर कुंडे को ऐसे तरीके से बंद किया ताकि यह न लगे कि यहां पर चोरी हुई है। दुकान से चार कदम दूरी पर मिडल बाजार को रास्ता जाता है यह वापिस वहीं से लौटा।

को

 

पुलिस कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

चोरी की यह घटना मॉलरोड़ पर पेश आई है जहां पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहता है और जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। रिपोर्टिंग रूम में भी इसकी फुटेज दिखती है बावजूद इसके पुलिस को इसका पता ही नहीं चला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *