जिला शिमला में आरएलए कोटखाई को जनवरी माह में सरकार द्वारा विधिवत सुचारू किया गया था और फरवरी माह में अब गाड़ियों की रजिस्ट्रेशन का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है। फैंसी नंबरों की बिक्री अब ऑनलाइन बोली के माध्यम से की जाती है जिसमे कोई भी व्यक्ति कही से भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है। ऑथोरिटी द्वारा HP99 0001 से लेकर 0099 तक तथा लास्ट HP99 9999 सहित अन्य कई फैंसी नंबरों को बोली के लिए रखा गया है। HP99 9999 की ऑनलाइन बोली अभी तक एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 तक पहुंच चुकी है और अभी तक 26 एप्लीकेशन aa चुकी है। जबकि hp99 0009 की बोली 21 लाख पहुंच चुकी है और 10 लोगो ने अप्लाई किया है। hp99 0005 की बोली 20 लाख 10 हजार तक पहुंच चुकी है और 5 लोगो ने अप्लाई किया है।
कोटखाई में 1 करोड़ 12 लाख पहुंची फैंसी नंबर HP99 9999 की ऑनलाइन बोली
