शिमला
शहर की ट्रैफिक पुलिस के सारे इंतजाम धरे के धरे रह हुए, जब 25 किलोमीटर के सफर में लोगों को 4 घंटे लग गए। फागू से ढली तक का सफर प्रशासन की पोल खोलने के लिए काफी है।यूं तो स्मार्ट सिटी की स्मार्ट पुलिस यह दावा करती है कि ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है, लेकिन इस जाम के आगे शिमला पुलिस के रफ्तार स्क्वाड भी हांफ गए। गलू से ढली तक गाड़ियां रेंगते हुए पहुंचीं, जिसमें लोगों को काफी परेशानी हुई।
शिवरात्रि पर घर गए लोग जब कल रात वापस शिमला आए तो 4 घंटों तक जाम में ही फंसे रहे। महापर्व पर घर जाना लोगों को भारी पड़ गया। हालांकि शिमला ट्रैफिक पुलिस भी इस दौरान ड्यूटी पर तैनात थी, लेकिन गाड़ियों की ओवर क्राउडिंग पुलिस के गले की फांस बन गई।शिमला पुलिस की रफ्तार स्क्वाड बाइक जाम क्लियर करने के लिए पहुंची, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस रूट पर रोजाना 15 से 20 मिनट लगते हैं, वहां कई घंटों तक गाड़ियां कछुआ चाल में चलती रहीं।