महिला के एटीएम से अढ़ाई लाख उड़ा गए शातिर बदमाश, महिला को लापरवाही पड़ी महंगी

Spread the love

शिमला

शिमला में महिला के ATM से करीब 2 लाख 40 हजार निकालने का मामला सामने आया है। चोरों ने अलग-अलग 2 ट्रांजेक्शन के जरिए यह रकम निकाली। मामले की शिकायत महिला ने ढली पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।बताया जा रहा है कि महिला ने ATM के पीछे कागज पर ही पिन नंबर लिखा था, जिसका फायदा उठाकर शातिरों ने महिला को चूना लगाया। ​​​​​​शातिरों ने संजौली, ढली सहित क्षेत्र के कई ATM से महिला के बैंक खाते से राशि निकाली।

 

यह है पूरा मामला

पुलिस थाना ढली में मीरा देवी निवासी गांव डयांगल तहसील सुनी जिला शिमला ने शिकायत में बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका ATM चोरी करके उसके खाते से पैसे निकाल लिए हैं।पीडि़त महिला ने बताया कि उसके बैंक खाते से करीब 2 लाख 40 हजार रुपये की राशि निकाली है। ATM को कहां से चुराया गया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

हम हर एंगल से जांच रहे

SP शिमला संजीव गांधी का कहना है कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर 420 IPC के तहत केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। SP ने कहा कि पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *