उत्तर प्रदेश का प्रवासी युवा धर दबोचा
एक हफते में ही हल की बडी वारदात
एक्सिस बैंक बददी को लूटने का प्रयास करने वाला उत्तर प्रदेश का युवा एक हफते में ही धर दबोचा। गौरतलब है कि 12 फरवरी की रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक्सिस बैंक शाखा बददी में लूट की कोशिश की गई थी। मामले में बददी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आज आरोपी विमल कुमार, निवासी लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है जिसे कल नालागढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा।