पुलिस थाना ठियोग के तहत लगते भेखलटी में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब पुलिस टीम नाकाबंदी के दौरान चेकिंग कर रही थी तो उसी समय ऑल्टो कार में बैठा युवक घबरा गया। जब गाड़ी की चेकिंग की है तो उसमे 4.4 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि विक्रम पुत्र जीत राम निवासी ठियोग को चिट्टे के साथ पकड़ा गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।