राजधानी शिमला के कुफ्टाधार का मामला
22 वर्षीय युवक ने पंखे में लगाया बेल्ट का फंदा
मूलत जिला सिरमौर का रहने वाला था रोहित
किराये के मकान में अपने छोटे भाई के साथ रहता था युवक
इग्नू से MA की पढ़ाई के साथ जिओ में करता था पार्ट टाइम जॉब
एएसपी सिटी रमेश शर्मा ने की मामले की पुष्टि
सुबह घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा आईजीएमसी
पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है
राजधानी शिमला के लोअर कुफ्टा धार में 22 वर्षीय युवक ने पंखे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। रोहित नाम का यह लड़का मूलत सिरमौर जिले का रहने वाला है और यहां पर किराए के कमरे में अपने छोटे भाई के साथ रहता था। सूचना मिलते ही लक्कड़ बाजार चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसमें पाया गया की युवक ने अंदर से कुंडी लगाई हुई थी और बेल्ट को फंदा बनाकर सुसाइड कर लिया।
युवक पढ़ाई के साथ- साथ प्राइवेट जॉब करता था
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रोहित इग्नू से MA कर रहा था।इसके अलावा jio में पार्ट टाइम जॉब करता था। घटना के समय वह रूम में अकेला था जबकि उसका छोटा भाई घर गया था। जो उसके साथ रहता था।
ASP सिटी रमेश शर्मा ने कहा कि पुलिस जब सुबह घटनास्थल पर पहुंची तो युवक को फंदे से उतारा। अभी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए IGMC भेजा गया है। शुरुआती जांच में सुसाइड का मामला ही सामने आया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया है।