ठियोग के बलग स्कूल में अनोखा वार्षिक समारोह, वो हुआ जो हिमाचल के किसी स्कूल में पहले कभी नहीं हुआ

Spread the love

ठियोग

स्कूल में वर्ष 1974 से 2022 तक के टॉपर को किया सम्मानित

 

बलग स्कूल के प्रधानाचार्य डा संदीप शर्मा लगातार स्कूल बेहतर शिक्षा, खेल सहित बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए कुछ हट कर अलग करने के लिए प्रयासरत रहते है। हिमाचल में शायद ही ऐसा पहली बार हुआ हो जब एक स्कूल ने एकसाथ कई सालों के टाॅपर सम्मानित किए हों। जिला शिमला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग में बुधवार को वार्षिक पुरस्कार समारोह मनाया गया।

 

समारोह में स्कूल में वर्ष 1974 से 2022 तक शिक्षा ग्रहण कर चुके दसवीं और जमा दो कक्षा के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले 144 विद्यार्थिंयों को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर इस स्कूल के पुराने विद्यार्थी बहुत उत्साहित और भावुक हो उठे।

 

 

1974 बैच के केवश राम और जीत राम शामिल है। युवाओं के साथ सम्मान पाकर इन्हें अपना जमाना याद आ गया। स्कूल में किस तरह से रहते थे, इसकी यादें भी इन्होंने शेयर की।

 

 

राज्य पैंशनर्स कल्याण संघ के प्रदेशाध्यक्ष आत्मा राम ने भी पाठशाला की यादों को सांझा करते हुए स्कूल प्रशासन के प्रयासों की सराहना की । मुख्य अतिथि सूरत राम पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की वर्ष भर की गतिविधियों को लेखाजोखा होता है जिसमें मेधावी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।

 

प्रधानाचार्य डाॅ संदीप शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की । इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा स्कूल के पुराने एवं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया ।

 

 

जमा दो की छात्रा प्रियल को स्टूडेंट आफ द इयर के खिताब से नवाजा गया। समारोह में वालीबाॅल के सेवानिवृत राष्ट्रीय कोच सूरत राम पाण्डेय ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत शास्त्री पूर्ण चंद पाण्डेय मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *