एसपी शिमला संजीव कुमार गांधी के दिशा निर्देश के अंतर्गत शिमला पुलिस प्रशासन अंतरराज्य ड्रग तस्कर रैकेट को तोड़ने की ओर लगातार प्रयत्नशील है। इस मुहिम के तहत मुख्य कार्य के रूप में ड्रग्स की सप्लाई चेन को रोकना है। इसी संबंध में ठियोग पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है और 50 ग्राम चिट्टे की बड़ी खेप के साथ पंजाब के युवक और युवती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गश्त के दौरान चेकिंग करते समय एक युवक और युवती से 50 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस जांच में जुटी है। दोनों आरोपी बाहरी राज्य से तालुक रखते हैं।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि अवतार उम्र 29 वर्ष पुत्र गुर प्रकाश निवासी फाजिल्का पंजाब, अमानप्रित कौर उम्र 28 वर्ष पुत्री सुखमिंदर सिंह फरीदकोट पंजाब को 50ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। आगामी तफ्तीश अभी जारी है और पुलिस हर कड़ी और हर पहलू पर जांच कर रही है कि इन स्प्लायर के तार कहा कहा जुड़े हुए है और कहा से सप्लाई आती है और किन किन लोगो को आगे दी जाती है। जल्द ही ठियोग पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी और कई बड़ी मछलियों को जाल में फंसाकर सलाखों के पीछे पहुंचाएगी।