स्नो सिटी नारकंडा में पुलिस ने 6.30 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एएसआई प्यारे लाल की अगुवाई में जब पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी तो गार्बेज प्लांट के नजदीक एक युवक नारकंडा की ओर से पैदल आ रहा था लेकिन पुलिस को देख कर वो हड़बड़ा गया और अपनी जेब से कुछ पैकेट निकाल कर फैंक दिया और खुद वापस नारकंडा की ओर भागने लगा। पुलिस जवानों ने युवक को काबू किया और फेंके गए पैकेट को तलाश कर उसकी जांच की तो उसमे 6.30 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि अजित उम्र 31 साल पुत्र केवल राम सराहन रामपुर को नारकंडा में मादक पदार्थ चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में नशा और नशा माफियाओ के खात्मे के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है और इस कार्य में लोगो से भी सहयोग की अपील कर रहे है ताकि हम आने वाले देश के भविष्य को नशे के जंजाल में जाने से बचा सके।