पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ दबोचे 4 तस्कर

Spread the love

प्रदेश में नशा तस्करो की धर पकड़ में पुलिस लगातार प्रयासरत है हर रोज विभिन्न क्षेत्रों में दर्जनों मामले दर्ज हो रहे है। जिला कुल्लू में पुलिस ने विभिन्न जगहों पर नाकाबंदी कर चरस की तस्करी करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीन मामलों में कुल 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर आगामी जांच जारी रखी है। एसपी कुल्लू साक्षी वर्मा ने मामलों की पुष्टि करते हुए कहा कि बीते रविवार को पुलिस थाना बंजार, सैंज एवं भुंतर के अधिकार क्षेत्र में एनडीपीएस के तीन मामले दर्ज किए गए हैं। जिसमें चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने थाना बंजार के तहत आते क्षेत्र में 42 वर्षीय प्रेम सिंह निवासी भुआरा कलवारी जिला कुल्लू के कब्जे से 1 किलो 45 ग्राम चरस बरामद की है। जजुराना होटल पार्किंग के पास देहुरी में पेट्रोलिंग के दौरान व्यक्ति से चरस बरामद की है। वहीं थाना सैंज के अधिकार क्षेत्र में 35 वर्षीय संजय निवासी निवासी बी ब्लॉक, गोपालनगर नजफगढ़, दक्षिण पश्चिम दिल्ली और 44 वर्षीय जय चंद निवासी मायागढ़ जिला कुल्लू के कब्जे से 254 ग्राम चरस बरामद की है। यह चरस पुलिस ने ढोगी चौक पर नाकाबंदी के दौरान वाहन नंबर एचआर 12 क्यू 8924 की चेकिंग के दौरान बरामद की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रखी है। एसपी ने बताया कि वहीं भुंतर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 26 वर्षीय साहिल निवासी चनेट्टी फतेहपुर तहसील जगाधरी जिला यमुनानगर के कब्जे से 256 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस सिउंड के पास पेट्रोलिंग पर थी। इस दौरान इस व्यक्ति को दौरान। आरोपी को चरस के साथ धर दबोचा गया। एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चरस किससे खरीदी थी और आगे किसी सप्लाई की जानी थी, पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *