शिमला पुलिस लगातार नशा तस्करों पर नकेल कसती नजर आ रही है और रोजाना मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कई मामले दर्ज किए जा रहे है। रामपुर पुलिस ने सोमवार को गश्त के दौरान दो युवकों से 2.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जब सोमवार को पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तो नोगली में दो युवकों के पास चेकिंग के दौरान 2.6 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस जांच में जुटी है।
डीएसपी चंद्र शेखर कायथ ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो युवकों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही नशा तस्करों की गैंग को सलाखों के अंदर पहुंचाएगी। दोनो युवकों के नाम पते भी पुलिस उजागर नहीं कर रही है ताकि इनके जरिए बड़ी मछलियों को जाल में फसाया जा सके।