रिकांगपिओ में दोस्त के क्वार्टर में रुके रोपा के युवक की मौत

Spread the love

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

 

रिकांगपिओ (किन्नौर)। पुलिस थाना रिकांगपिओ के तहत आईटीबीपी सड़क किनारे स्थित एक क्वार्टर में युवक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना रिकांगपिओ से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 25 फरवरी युवक आनंदश्री (23), पुत्र देवीनंद, गांव और डाकघर रोपा, तहसील पूह, जिला किन्नौर बैंक कार्य के चलते रिकांगपिओ आया था और यहां अपने दोस्त के क्वार्टर में ठहरा था। 26 फरवरी रविवार को वह पूरा दिन सोया रहा तो उसके दोस्त ने जीजा राजेंद्र को इसके बारे में सूचना दी। जब राजेंद्र क्वार्टर में पहुंचा तो आनंदश्री मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस थाना रिकांगपिओ में दी। इसके बाद कार्यवाहक थाना प्रभारी

मामला दर्ज, पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी मौत की असली वजह

नवनीत सैनी और उप निरीक्षण जय सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया। सोमवार को पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। एसपी किन्नौर विवेक चहल ने कहा कि युवक का एक कमरे में शव बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *