ब्यूरो रिपोर्ट शिमला।
जिला शिमला रामपुर बुशहर के अन्तर्गत पंचायत शाहधार ग्राम रंगोरी (ठारलु) में पिछले कल रात को मकान में आग लगीं सुचना के अनुसार एक बुजुर्ग महिला आग लगने से जलकर राख मौत हुई मकान पूरा जलकर राख हुआ अन्य सभी माकन में रखें सभी चीजें का जलकर राख हुआ यह अभी कोई सुचना नहीं मिली की नुक्सान कितने का हुआ
इस की जानकारी अभी कोई पता नहीं महिला का नाम बुजुर्ग महिला शुक्ररी देबी परिजनों का नाम पूर्व में शाहधार पंचायत के उप प्रधान मान सिंह इस क्षेत्र के सभी लोगों को बहुत दुखद हुआ इस मौके पर पंचायत शहाधार के उप प्रधान दलीप सैनी मौके पर पहुंचे और प्रशासन अधिकारी को आग लगने की खबर स्थानीय लोगों ने दी ग्रामीण के सभी लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग नहीं बुझ पाई मकान जल कर राख हुआ और बुजुर्ग महिला भी जल कर मौत हुई