रामपुर
जिला शिमला के रामपुर में 9 से 12मार्च तक आयोजित होगा जिला स्तरीय फाग मेला, 25 देवी देवता करेंगे शिरकत, 6 मार्च को होगा प्लॉट आबंटन, 26 मार्च तक सजेगी दुकानें।
रामपुर का जिला स्तरीय फाग मेला इस मर्तबा 9 से 12 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार मेले में क्षेत्र व आसपास के करीब 25 देवी देवता शिरकत करेंगे। जबकि मेले में पुराने समय से आने वाले देवताओं के नजराने में 5प्रतिशत तो नए देवताओं के नज़राने में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को मेले के विधिवत आयोजन को लेकर एसडीएम सुरेंद्र मोहन कि अद्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे नगर परिषद अद्यक्षा प्रीति कश्यप विशेष रूप से मौजूद रही। बैठक में तय हुआ कि मेले के लिए एनएच पर लगने वाली दुकानों का आबंटन 6 मार्च को किया जाएगा और 26 मार्च तक ही दुकानों को लगने की अनुमति रहेगी। वही मेले में देवताओं के साथ आने वाले देवलुओं व वाद्य यंत्र वादकों के मद्य विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित होगा। स्थानीय प्रशासन ने मेले के विधिवत आयोजन के लिए शहरवासियों से सहयोग की अपील की है।