ब्रो, जगातखाना, गडेज व बाहवा पंचायत प्रतिनिधियों ने रामपुर पुलिस के साथ मिलकर छेड़ी विशेष मुहिम ।
रामपुर बुशहर के साथ सटे जिला कुल्लू के तहत आने वाली ब्रो, जगातखाना, गडेज व बाहवा पंचायत प्रतिनिधि नशा माफियो के खिलाफ मुखर हो गए है। उक्त पंचायतों के प्रतिनिधियों ने रामपुर पुलिस के साथ मिलकर अपनी पंचायतो को नशा मुक्त करने की मुहिम छेड़ी है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने दर्जनों तस्करों को दबोचने में सफलता भी हासिल कर ली है। वही जिन लोगो पर नशा तस्करी का शक है उनपर गुप्त रूप से पुलिस व जनप्रतिनिधि अपनी निगाह बनाए हुए है। गौर हो कि जगातखाना, चाटी व ब्रो क्षेत्र लगातार नशे का गढ़ बनता जा रहा है, जिससे युवा वर्ग तो बर्बादी की कगार पर है ही साथ ही परिजन भी खासे दुखी है। एसडीपीओ चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि नशा तस्करों को दबोचने में पंचायत प्रतिनिधि व स्थानीय लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस की गश्त के साथ पंचायत प्रतिनिधि भी अपनी निगाह बनाए हुए है। वही जल्द ही इस क्षेत्र में 20 सीसीटीवी भी स्थापित किए जाएंगे, ताकि चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगाह बनी रहे। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा। वही उन्होंने परिजनों से भी आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों की ओर कड़ा ध्यान दें और बच्चों की हर गतिविधि पर नज़र रखे। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी अपील की है कि नशा तस्करों व संदिग्धों सम्बन्धी कोई भी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को दें, ताकी समेज से नशे जैसी बुराई को उखाड़ा जा सके।
इस मुहिम के तहत क्षेत्र में नशा विशेषकर विशेषकर चिट्टा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। अभी तक