शिमला। आईटी भवन मेहली
हादसा आज करीब चार बजे शनी मंदिर मेहली के पास हुआ जहा पर एक बाइक सवार खड़ी गाड़ी में भीड़ गया बाइक सवार को चोटे आई है जिसके लिए उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। सूत्रो के मुताबिक पता चला है कि बाइक सवार ने हेलमेट नही पहना था साथ ही बताया जा रहा है कि युवक के होट व नाक के करीब गहरी चोटे आई है। वही अगर नुकसान की बात करे तो गाड़ी का बंपर नष्ट हो गया व डिकी अंदर की तरफ पिचक गई। वही बाइक के सामने का भाग टुट कर नष्ट हो गया। गरीमत ये रही की कोई भी जानी नुकसान नही हुआ
मेहली के नज़दीक खड़ी गाड़ी से भिड़ा बाइक सवार
