ठियोग
रविवार को पुलिस थाना ठियोग के तहत रहीघाट में डंगे के साथ एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रहीघाट चौक नेशनल हाईवे 5 के किनारे लगे क्रैश बैरियर के साथ लगते जंगल घाटी की तरफ एक व्यक्ति पत्थर की क्रेट के तारों में फंसा हुआ था। सरसरी पूछताछ पर पाया गया कि उपरोक्त व्यक्ति मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं था और करीब 2 दिन से रहीघाट के आसपास घूम रहा था। उपरोक्त व्यक्ति ने दो-तीन घंटे पहले रहीघाट में एक ढाबे वाले से खाना मंगा तो ढाबे वाले ने उसे रोटी खाने को दी और यह व्यक्ति सड़क के साथ ढांक के पास खाना खाने बैठ गया। उपरोक्त व्यक्ति की मृत्यु इसी जगह से गिरकर होनी पाई जा रही है। उपरोक्त व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। उपरोक्त व्यक्ति के पहनावे और हुलिऐ से लग रहा है कि यह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। पुलिस द्वारा भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता धारा 174 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।