मतीयाना के नन्नी में चिट्टे ढांक में एक कार दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के समय नन्नी गांव के निवासी रवेंद्र सिंह रायटा ने पुलिस को सूचना दी कि जब वो अपने बगीचे में काम कर रहा था तो सामने चिट्टे ढांक से गाड़ी के गिरने की जोरदार आवाज आई। आवाज सुनने के बाद वो तथा गांव के अन्य लोग स्पॉट की ओर भागे तो देखा की PB01c 8221 नंबर की वेगनार गाड़ी की ड्राइवर सीट पर बैठा युवक मृत अवस्था में पड़ा हुआ है और सीट बैल्ट भी बंधी हुई है। गाड़ी एनएच 05 से लगभग 300 मीटर नीचे जंगल में जा गिरी जिस कारण गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया की हादसे में सतपाल सिंह उम्र 32 साल पुत्र विजयपाल सिंह बिष्ट सदन शांति नगर पटियाला पंजाब की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे का कारण तेज रफ्तारी और लापरवाही बताई जा रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मतियाना के चिट्टे ढांक में 300 मीटर खाई में लुढ़की कार, चालक की मौत
