लोक निर्माण विश्राम गृह मतियाना में पीडब्ल्यूडी और आईपीएच मजदूर यूनियन मतियाना शाखा की बैठक राज्य कमेटी महा सचिक देवकी नन्द चौहान की अध्यक्षता में सम्पन हुई। इस बैठक में मण्डल महा-सचिव संजीव शर्मा भी मौजूद रहे। बैठक में मतियाना शाखा प्रधान तारा चन्द उप-प्रधान लक्ष्मी नन्द सचिव रोशनलाल सहित शाखा के सभी पदाधिकारी ने भाग लिया।
इस बैठक में कर्मचारियो के लम्बीत पड़ी मांगों और समस्याओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
बैठक में सर्व समति से सरकार से मांग की गई कि मेडीकल बील की अदायगी शीघ्र और जल्द से जल्द की जाए। 2. कर्मचारियो का छठे वेतन आयोग की अदायगी का वेतन दिया जाए। 3. विभाग में कार्यरत मेट के पद पर तैनात मेटो को भी कार्य निरीक्षक पद पर तुरन्त पदोन्नत किया जाए। बैठक में पदाधिकारियों सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
मतियाना में पीडब्ल्यूडी और आईपीएच मजदूर यूनियन की बैठक में सरकार से उठाई पुरानी मांगे
