श्री खेली राम मीणा उप सेनानी जी डी कमान अधिकारी स समदो चौकी 19वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के नेतृत्व में सी ए पी मद में वर्ष 2022 _23 के सीमावर्ती गांवो के चांगो शलकर मलिंग व नाको के स्थानीय नागरिक व स्कूली बच्चों के लिए बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 09.03. 2023 को किया गया तथा समापन दिनांक 11. 03.2023 को किया गया इस प्रतियोगिता में 10 टीमें डबल व 4 टीम सिंगल ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में विजता खिलाड़ियों को परितोषिक के तौर पर मोमेंटो के साथ स्पोर्ट्स किट भी वितरित किया गया वही डबल में प्रथम स्थान देवेंद्र कुमार व नोरबू याकरा चांगो तथा उप विजेता योनदन दावा व सूर्य प्रकाश नाको सिंगल बैडमिंटन में कर्मा नेगी चागो प्रथम व उप विजेता सूर्य प्रकाश नेगी नाको हासिल किया किन्नौर से टी ङोंगबरा की रिपोर्ट
चांगो में तीन दिवसीय आईटीबीपी बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न, आईटीबीपी ने विजेताओं को बांटे इनाम
