ठियोग
ठियोग पुलिस ने मारी रैड, 13 ग्राम चिट्टे के साथ धरा युवक
ठियोग में पुलिस ने रैड मारकर 13 ग्राम चिट्टे के साथ युवक को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस से मिली जानकारी के गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने ठियोग के साथ लगते गांव शिरगल में रैड मारकर नेपाली युवक से 13 ग्राम चिट्टा बरामद कर युवक को हिरासत में लिया है।
जानकारी देते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि नेपाली मूल के युवक सुनील उम्र 26 वर्ष पुत्र कालू नाथ जो कि गांव शिरगल ठियोग में स्थानीय निवाड़ी दिनेश वर्मा के पास रहता है को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।