सरोग में सजा रक्तदान शिविर, एसडीएम ठियोग और सरबजीत बॉबी भी रहे उपस्थित

Spread the love

ठियोग।

उपमंडल ठियोग की ग्राम पंचायत सरोग के मुख्यालय में रविवार को ग्रामीणों ने स्वर्गीय श्यामसिंह वर्मा की स्मृति एचबी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर ठियोग के एसडीएम मुकेश शर्मा, शिमला के प्रसिद्ध समाजसेवी सरबजीत सिंह बॉबी, धर्मपुर रियासत के टिक्का दिग्विजय सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मेडिकल कार्यों के लिए अपना शरीर दान देने वालीं धरेच गांव की महिला राधा देवी और 115 बार रक्तदान कर चुके सरयून पंचायत के नरेश कुमार को सम्मानित किया गया।शिविर में बड़ी संख्या में सारोग और आसपास के पंचायतों के युवाओं ने रक्तदान किया। शाम चार बजे तक 88 यूनिट रक्तदान ही चुका था। शिविर के आयोजकों श्याम कश्यप, किशन वर्मा आदि ने बताया की यह शिविर ग्रामीणों ने अपने तौर पर आयोजित किया जिसमे आईजीएमसी शिमला से आई ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *