घूंड में बरसे आफत के गोले, भारी ओलावृष्टि ने तोड़ी बागवानों की कमर

Spread the love

उपमंडल ठियोग के घूंड क्षेत्र में रविवार रात लगभग नौ बजे के करीब अचानक से शुरू हुई ओलावृष्टि ने भारी कहर बरपाया है। स्थानीय लोगो से मिली जानकारी के अनुसार रात के समय हुई इस भारी ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों बागवानों का भारी नुकसान हुआ है। लोगो ने बताया की 10 से 15 मिनट तक तीव्र गति से ओले गिरे जिससे सेब के पौधे पर चल रही फ्लोरिंग का भारी नुकसान हुआ है और जिन बगीचों पर जालिया लगी हुई है उन बगीचों में जालियों पर ओला एकत्र होने से जाली और डंडों के साथ साथ सेब की टहनियां भी बड़ी मात्रा में टूटी है। घूंड परगना की चार पंचायतों में ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है वहा के पंचायत प्रतिनिधियों और बागवानों ने प्रशासन और सरकार से नुकसान का आकलन कर प्रभावित बागवानो को उचित मुवावजा देने को मांग की है।

बताते चले कि इन दिनों सेब के पौधो में फ्लोरिंग का समय चल रहा है और ऐसे में तापमान 15 से 25 डिग्री के बीच में रहना चाहिए लेकिन जिस तरह से मौसम ने करवट बदली है और बारिश और ओलावृष्टि तथा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है तो ऐसे में तापमान काफी नीचे गिर चुका है और रात के समय तो बेहद ठंड हो जाती है जिससे सेब की सेटिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है जिस कारण से बागवान बेहद परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *