Desk News24 Shimla
ननखड़ी और सराहन शिक्षा खंड में
रामपुर बुशहर। छात्रों के इंतजार में तरसे ननखड़ी शिक्षा खंड के माध्यमिक और प्राथमिक पाठशालाओं को बंद करने के सरकार ने फरमान जारी कर दिए हैं। लगातार प्रदेशभर में जहां कुल 228 स्कूल बंद किए जा रहे हैं, वहीं जिला शिमला के शिक्षा खंड ननखड़ी के तहत 10 और शिक्षा खंड सराहन के तहत 11 स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
पिछले दो से तीन सालों से इन दाखिले नहीं होने से इन स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है। गौर हो कि पूर्व में रही सरकारों ने रामपुर, रही है।
कई स्कूल खोले थे। इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में नौनिहालों को घरद्वार पर शिक्षा मुहैया करवाना था। लेकिन वर्ष दर वर्ष इन स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार गिरती रही। वहीं शहरीकरण के चलते अभिभावकों में निजी स्कूलों में पढ़ाई करवाने की होड़ भी इन शिक्षण संस्थानों के बंद होने का प्रमुख कारण माना जा रहा है । इन क्षेत्रों से अब बेहतर शिक्षा के लिए अभिभावक बच्चों को लेकर शहर के लिए पलायन कर रहे हैं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार कम होती जा