शिमला
प्रदेश सरकार ने देवेंद्र श्याम को राज्य सहकारी बैंक का अध्यक्ष
नियुक्त किया है। वहीं प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं ट्रेनिंग विभाग के चेयरमैन हरि कृष्ण हिमराल को राज्य सहकारी बैंक का निदेशक बनाया गया है। देवेंद्र श्याम जिला शिमला के कोटगढ के जरोल क्षेत्र के रहने वाले हैं। सरकार ने उन्हें सहकारी बैंक का अध्यक्ष लगाकर बड़ा औहदा दिया है। देवेंद्र श्याम को बैंक का निदेशक नामित करने के बाद अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 2014 से लेकर 2017 तक वे प्रदेश मार्केटिंग बोर्ड के सलाहकार रह चुके हैं। देवेंद्र श्याम एपीएमसी शिमला व किन्नौर के चेयरमैन भी रह चुके हैं। देवेंद्र श्याम की ताजपोशी से कोटगढ कुमारसैन क्षेत्र में खुशी की लहर है।