प्रदेश सरकार ने रितेश कपरेट को मुख्यमंत्री के ऑफिसर ऑन स्पैशल ड्यूटी पद पर तैनाती के आदेश जारी किए है। सरकार के प्रिंसिपल स्क्रेटरी भरत खेड़ा ने इस बाबत आदेश जारी कर दिए है और रूम नंबर e 202 कार्यालय और स्टाफ के लिए रूम नंबर e 204 अलॉट कर दिया गया है।
आपको बताते चले की रितेश कपरेट लंबे समय से कांग्रेस पार्टी को अपनी सेवाएं दे रहे है और हाल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पद पर तैनात है। रितेश कपरेट तहसील कोटखाई के पुडग क्षेत्र से संबंध रखते है उनकी तैनाती से समूचे कोटखाई क्षेत्र में खुशी की लहर है।