मशरूम खाने पर एक युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

Spread the love

सोलन

सोलन जिला के तहत गडखल में मशरूम खाने से तीन लोगो की तबियत बिगड़ने का मामला सामने आया है। मशरूम खाने के बाद 2 प्रवासियों की हालत गंभीर हो गई, जबकि एक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गढख़ल में काम करने वाले चार प्रवासी बाजार से मशरूम लेकर आए और रात को खाना खाने के बाद सो गए। रात करीब एक बजे इनमें से एक की तबीयत खराब हो गई और उल्टियां आनी शुरू हो गईं।

 

थोड़े ही देर बाद अन्य 2 लोगों की भी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सुबह पांच बजे एंबुलेंस को फोन किया, जिसके बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर पहुंचाया गया। उपचार के दौरान यहां एक प्रवासी ने दम तोड़ दिया, वहीं अन्य की भी हालत गंभीर होने के बाद उन्हें क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। डीएसपी परवाणू प्रणव चौहान खबर की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *