कोटखाई
थाना कोटखाई के तहत पड़ने वाले जंगडोली के जंगल में एक युवक का कंकाल पेड़ से लटका हुआ मिला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एएसआई करण सिंह नेगी अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहा पर देखा की पेड़ की टहनी में नायलॉन की रस्सी के साथ एक कंकाल टंगा हुआ है और काली और सफेद स्वेटर भी है। जिसके बाद पुलिस द्वारा पूछताछ की गई तो जंगडोली गांव के निवासी अतर सिंह ने बताया की उनका पुत्र सुनील कुमार 16/06/2022 से लापता है और उसने ऐसी ही स्वेटर और जूते पहने हुए थे जब वो गुम हुआ था। उसके बाद पुलिस ने और छानबीन की तो मोबाइल फोन भी पास में ही मिला जो की सुनील कुमार का ही था।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया की कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगामी छानबीन के लिए कंकाल को शव गृह में रखा जाएगा।