भाजपा विधायक दल विधानसभा में निभा रहा कॉमेडी सर्कस की भूमिका …बलदेव ठाकुर कांग्रेस सचिव

Spread the love

शिमला 24 मार्च ।हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बलदेव ठाकुर ने भाजपा विधायक दल पर तंज कसते हुए कहा है कि प्रदेश भाजपा के चुनकर आये विधायक विधानसभा में जनहित के के मुद्दे उठाने की बजाए कॉमेडी सर्कस की टीम की तरह आचरण कर रही है जो स्वस्थ लोकतंत्र में ठीक नही है ।
बलदेव ठाकुर ने आज जारी एक प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि प्रदेश मे काँग्रेस की सरकार बनना जयराम और उनके विधायको को पहले दिन से ही रास नही आ रहा और नित नए ड्रामे बाजी मीडिया में तो कर ही रहे है किंतु अब लोकतंत्र के उस मन्दिर जंहा पूरे प्रदेश की जनता की समस्याओं को सुलझाया जाता है और प्रदेश के विकास की योजनाएं बनती है उसी विधानसभा के सभागार में सत्र के दौरान भाजपा के सभी विधायक समेत जयराम के जनहित से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा के बजाए कभी फिल्मों के डायलॉग बोलते नजर आते है कभी किसी फिल्मी कलाकार की मिमक्री करते नजर आ रहे है जो कि शर्मनाक और लोकतंत्रीय परम्परा के खिलाफ है ।
बलदेव ठाकुर ने बजट का हवाला देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि आज तक इतना शानदार बजट प्रदेश हित मे कोई भी भाजपा मुख्यमंत्री पेश नही कर पाया है जिसमे समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है ।
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि भाजपा विधायक सिर्फ संस्थानों को बन्द करने का रोना विधानसभा में रोज रोते रहते है जबकि सच्चाई ये है कि पूर्व भाजपा सरकार ने ये संस्थान बिना बजट का प्रावधान किए अंतिम 6 महीनों में सिर्फ राजनीतिक लाभ की मंशा से खोलने की अधिसूचनाए जारी की थी । किन्तु हिमाचल की जनता भाजपा के तथाकथित झांसे मे नही आये और खुले मन से काँग्रेस को सत्ता पर काबिज करवाया ।और वर्तमान सरकार में मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु जी जनभावनाओं पर खरा उतर रहे है ।। बलदेव ठाकुर ने सरकार के जनमंच कार्यक्रम को बंद करने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने जनमंच का इस्तेमाल सिर्फ अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के लिए किया जबकि 1900 शिकायते जनमंच की ऐसी है जो आज तक बिना समाधान के अटकी है ।उन्होंने कहा कि जनमंच मे लगभग पांच करोड़ का खर्चा टेंट धाम इत्यादि पर खर्च हुआ और सुनियोजित ढंग से भाजपा सरकार अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रश्न पूछने के लिए कहती थी और जनमंच कार्यकम के कई दिनों पहले अगर कोई प्रधान या अन्य जनप्रतिनिधि किसी अधिकारी के पास समस्या को लेकर जाता था तब अधिकारी ये दलील देते थे कि हमको मंत्री जी के आदेश है कि किसी भी पंचायत प्रतिनिधि का काम अधिकारी सीधे तौर पर न करे बल्कि उनको जनमंच मे आने को कहे ताकि सम्बंधित मंत्री झूठी वाहवाही लूट सके । स्थिति ये बन गयी थी कि पटवारीयो को सीधे तौर पर कोई भी प्रमाण पत्र तक देने की मनाही थी जो आम जनता के साथ सरासर धोखा था ।
बलदेव ठाकुर ने मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु के उस फैसले का भी स्वागत किया जिसमें जनमंच की जगह नए कार्यक्रम जिसमे जनताकी समस्याओं को सुलझाने के साथ अधिकारीयो और कर्मचारियों को भी पूरा मान सम्मान दिया जाएगा ।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सूक्खु और सरकार के 100 दिन शानदार साबित हुए है और इन सौ दिनों के कार्यकाल में ही काँग्रेस सरकार ने जनता की इतनी समस्याओं का समाधान कर दिया है जितना जयराम की भाजपा सरकार पांच वर्ष वर्ष में नही कर पाई ।
बलदेव ठाकुर ने बताया कि भाजपा सरकार का पांच साल का कार्यकाल सिर्फ भ्र्ष्टाचार को समर्पित रहा ।जल शक्ति विभाग में कई करोड़ो के पाइप बिना जरूरत के खरीद लिए गए कर्मचारी चयन आयोग में प्रश्न पत्र बिकते रहे। पुलिस विभाग जो कानून और व्यवस्था की देखरेख करता है उसी विभाग में पेपर लीक का मामला सामने आए किन्तु जयराम सरकार सब कुछ आंख मूंद कर देखती रही और अब मुख्यमंत्री सुखविन्दर सूक्खु ने आते ही भ्र्ष्टाचार पर नकेल कसनी शुरू की तो भाजपा विधायकअब विधानसभा सत्र में सार्थक चर्चा की जगह कॉमेडी कर रहे है ।जबकि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम और उनके विधायकों को अपने पिछले कार्यकाल भृष्टाचार शासन की माफी मांगनी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *