उपरी शिमला में पर्यटन को लगेंगे पंख, जल्द नारकंडा में गठित होगी टूरिज्म वेलफेयर सोसायटी

Spread the love

 

नारकंडा

ठियोग से कोटगढ़ तक नारकंडा टूरिज्म सर्किट के तहत पर्यटन विकास के लिए टूरिज्म वेलफेयर सोसायटी का गठन किया जाएगा। पर्यटन विकास के लिए आधारभूत ढांचा विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार के समक्ष मांगें उठाई जाएंगी। पर्यटन कारोबारियों के लिए नारकंडा में आयोजित कार्यशाला में यह फैसला लिया गया। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग ब, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी के सहयोग से होटल नारकंडा हिल्स में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समापन अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी संजय भगवती बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।

होटल एसोसिएशन नारकंडा के महासचिव विक्रांत श्याम ने बताया कि होमस्टे, होटल, कॉटेज, कैंप, गेस्ट हाउस और अन्य पर्यटन हितधारकों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में पर्यटन कारोबार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने पर्यटन कारोबारियों को अतिथि सत्कार और पर्यटन विकास के लिए पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाने के टिप्स भी दिए। सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि सभी पर्यटन हितधारकों होटल, होमस्टे, कॉटेज, कैंपसाइट, गाइड, टैक्सी यूनियन और ट्रैवल एजेंट के लिए नीति बनाने के उद्देश्य से टूरिज्म वेलफेयर सोसायटी गठित की जाएगी।

पर्यटन विभाग के होटल निरीक्षक दलीप ठाकुर, इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड एजुकेशन सोसायटी के निदेशक राहुल भट्ट, संयोजक अंशुल सकलानी, पर्यटन कारोबारी अतुल मेहता, पीयूष मेहता, प्रतापचौहान, संतोष कैंथला, अविनाश श्याम, विपिन श्याम, विवेक राजटा, ईशान डोगरा, दिनेश वर्मा, सुभाष कैंथला, केदार गुप्ता, अमित श्याम, सुमित सिंघा, स्पर्श मेहता, राजीव डोगरा, द्रोपती वर्मा, रोशन लाल, संदीप डोगरा, वरुण राजटा और अशोक डोगरा सहित अन्य पर्यटन कारोबारी प्रशिक्षण में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *