मतियाना में दर्दनाक हादसा, स्कूली बच्चों की गाड़ी को तेज रफ्तार गाड़ी ने रौंदा

Spread the love

मतियाना

सोमवार दोपहर बाद मतियाना में बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया जिसमे रॉन्ग साईड से आई तेज रफ्तार गाड़ी ने ऑल्टो कार को जोरदार टक्कर मारी। ऑल्टो कार को नंद लाल कश्यप अध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस ठियोग कुमार सैन चला रहे थे जिनको काफी छोटे आई है, उनके साथ तीन स्कूली बच्चे और दो अन्य लोग थे। प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग अस्पताल से इन सभी लोगो को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मतियाना से 2 किलोमीटर पीछे ठियोग की तरफ कडोग मोड़ पर दो गाड़ियों कि आपस में टक्कर हो गई है । जिनमें एक ALTO CAR NO. HP 09A-4222 और दूसरी TATA TIGOR NO. HP 06B -1604 थी । ALTO CAR NO. HP 09A-4222 में निम्नलिखित व्यक्ति सवार थे :-

1) (चालक) नन्द राम पुत्र श्री जैसी राम निवासी दैहनघाटी डाकघर मतियाना तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 52 साल

2) श्री गंगा राम पुत्र श्री लमचा राम निवासी गांव कडाई डाकघर रौणी तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 62 साल ।

3) श्रीमति बेलकू देवी पत्नी श्री कांशी राम निवासी कडाई डाकघर रौणी तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र व उम्र 57 साल

4) रियांश पुत्र श्री जितेन्द्र निवासी दैहनघाटी डाकघर मतियाना तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 7 साल

5) एंजल पुत्र जितेन्द्र निवासी दैहनघाटी डाकघर मतियाना तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 9 साल

6) कनिष पुत्र लोकेन्द्र निवासी दैहनघाटी डाकघर मतियाना तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 7 साल

 

गाड़ी TATA TIGOR NO. HP 06B -1604 में निम्नलिखित व्यक्ति सवार थे :-

1) (चालक) विनोद पुत्र श्री दिनेश कुमार गांव बनोटी डाकघर धार गौरा तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 22 साल।

2) भूपेन्द्र पुत्र श्री देवी सिंह निवासी गांव व डाकघर धार गौरा तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 28 साल

3) अखिल पुत्र श्री ज्ञान चन्द मैहता निवासी गांव कुमसू डाकघर नोगली तहसील ठियोग जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 20 साल

4) राजीव सिंह मैहता पुत्र श्री मदन लाल गांव मटरेवल डाकघर नोगली तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 18 साल

5) दिवांशु पुत्र श्री पूरन चन्द निवासी गांव व डाकघर झाकड़ी तहसील रामपुर जिला शिमला हि0प्र0 व उम्र 19 साल

इस हादसा में उपरोक्त सभी व्यक्तियों को चोटें आई है तथा सभी व्यक्तियों को ईलाज हेतु सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया है । आगामी कार्यवाही जारी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *