मतियाना
सोमवार दोपहर बाद मतियाना में हुए दर्दनाक कार एक्सीडेंट में चालक नंदलाल कश्यप अध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस ठियोग की इलाज के दौरान आईजीएमसी शिमला में मौत हो गई है। नंद लाल की मौत की खबर आने के बाद समूचा मतियाना क्षेत्र शोक की लहर में डब गया है। आपको बताते चले की सोमवार को मतियाना के साथ लगते कडोग के मोड़ में एक तेज रफ्तार गाड़ी ने रॉन्ग साइड से आते हुए नंद लाल की ऑल्टो कार में जोरदार टक्कर मारी थी। गाड़ी से चालक नंद लाल को लोगो ने कड़ी मशक्कत कर दरवाजे को तोड़ कर बाहर निकाला था। नंदलाल बच्चो को स्कूल से घर वापस लेकर जा रहे थे उनके साथ तीन बच्चे और दो लोग सवार थे सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ठियोग अस्पताल से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। शिमला में मंगलवार सुबह के समय इलाज के दौरान नंद लाल की मौत हो गई है। नंद लाल पुत्र जैसी राम गांव धैनघाटी डाकघर शड़ी मतियाना उम्र 53 वर्ष तहसील ठियोग के निवासी थे।
जिस गाड़ी ने टक्कर मारी है वो गाड़ी रामपुर क्षेत्र की थी जिसमे पांच युवा सवार थे और लोगो ने आरोप लगाया है की ये युवा नशे में थे और गाड़ी को ओवर स्पीड में दौड़ा रहे थे जिस कारण से ये हादसा हुआ है। युवकों को भी हल्की चोटे आई थी जिसके बाद ठियोग अस्पताल में उनका इलाज किया गया है। पुलिस द्वारा मामला भी दर्ज कर दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।