पराला ढल्ली मंडी के प्रधान हरीश ठाकुर को अब प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन की कमान

Spread the love

शिमला

हिमाचल प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन की राज्यस्तरीय बैठक

रिवर बैंक मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आढ़ती

एसोसिएशन सोलन के पूर्व प्रधान विजय सूद ने की बैठक में सर्व सहमति से नई कार्यकारिणी हिमाचल प्रदेश आढ़ती महासंघ एसोसिएशन का गठन किया गया जिसमें शिमला से संबंध रखने वाले हरीश ठाकुर को प्रधान की कमान सौंपी गई। वहीं उपप्रधान पर डिंपल सैनी खजाना राम मनोज कुमार और जनरल सेक्रेटरी कृष्ण पाल शर्मा व पूर्ण स्तान को बनाया गया। इसी के साथ संजीव जोशी को कोषाध्यक्ष डिंपल सैनी, कोषाध्यक्ष राम और मनोज कुमार को बनाया

गया उपप्रधान राकेश कथू होंगे।

एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी बनाया गया तथा चेयरमैन दीनानाथ

सैनी को नियुक्त किया गया। जबकि राकेश कथूरिया मीडिया प्रभारी होंगे। इस राज्य स्तरीय बैठक में आढ़तियों को लेकर पेश आ रही विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर चर्चा हुए जिसमें सर्वसम्मति स आढ़तियों ने प्रस्ताव पारित किया कि आढ़तियों के लिए प्रदेश सरकार बागवानी की तरह एसआईटी का गठन करें इसके साथ ही ऑनलाइन का पुरजोर से विरोध किया गया ।

नवनिर्वाचित प्रधान आढ़ती महासंघ हरीश ठाकुर ने बताया कि ऑनलाइन काम से उन पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा इसलिए वह इसका विरोध कर रहे हैं और जो लाइसेंस 11 महीने के लिए जा रहे हैं उनकी समय अवधि 30 से 40 वर्ष की जाए।

आढ़ती महासंघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि जल्द ही

महासंघ मांगों को लेकर प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार से मिलेगा और उनको एक मांग पत्र प्रेषित करेगा । उन्होंने उम्मीद जताई है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का स्वभाव है वह उनकी मांगों पर गौर करेंगे और उनको पूरा

करने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि आगामी समय में जो नवनिर्वाचित कार्यकारिणी गठित की गई है इसका

अगली बैठक में विस्तार भी किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *