मतियाना
- मतियाना बाजार में रहने वाला युवक मोहन उम्र 27 वर्ष पुत्र शीतल प्रसाद गुप्ता एक माह से लापता है जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने पुलिस चौकी सैंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहन की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मोहन उसके घर सैंज आया हुआ था 17 मार्च को सैंज से मतियाना चला गया था लेकिन वो मतियाना नही पहुंचा। उसके बाद परिजनों द्वारा हर जगह पर पूछताछ की है और उसकी तलाश किया गया लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वही पुलिस और परिजन लगातार मोहन की तलाश कर रहे है।
पुलिस ने लोगो से अपील की है कि अगर किसी को भी मोहन के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस थाना ठियोग के नंबर 01783238205 या 7018099605 पर संपर्क करे।