रामपुर
आवशक सूचना –
पुलिस उप-मण्डल रामपुर बुशैहर के अन्तर्गत प्रवासी मजदूरों व फेरीवालों का आवागमन दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है परन्तु प्रवासी मजदूरों व फेरीवालों का शत प्रतिशत पंजीकरण सम्बन्धित थाना क्षेत्राधिकारी में नहीं किया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा अपना काम करने के लिए प्रवासी मजदूरों जैसे नेपाली, बिहारी इत्यादि को अपने पास रखा जाता है, परन्तु उनका पंजीकरण न तो अपने नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में और न ही पंचायत में करवाते है। अधिकतर ये बाहरी मजदूर चोरी, हत्या, नशीली दवाओं व मादक पदार्थ अधिनियम व अन्य जघन्य अपराधों को अंजाम देकर मौका से भाग जाते है। पंजीकरण न होने के कारण इन प्रवासी मजदूरों को खोजना/ढुंढ़ना मुश्किल हो जाता है।
डीएसपी रामपुर शिवानी महला ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उप मण्डल रामपुर के सभी लोगो को सूचित किया जाता है कि अपनी पंचायत व शहरी क्षेत्र के लोगों को बाहरी राज्य व नेपाली मजदूरों को अपने नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में पंजीकरण करने के लिए प्रेरित/निर्देशित करें। जिन लोगों ने अपने घरों में बाहरी राज्य के मजदूरों को काम पर लगाया है या कमरा किराए पर दिया है वो लोग खुद पुलिस थाना या चौकी में इनका पंजीकरण करवाना सुनिचित करे। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।