नालागढ़
नालागढ़ के दभोटा गांव से अगवा किये युवक का शव 6दिन बाद रोपड़ के नजदीक नहर से हुआ बरामद
आपसी रंजिश के चलते नालागढ़ के ही युवक ने बूंगा साहिब नहर में कार समेत डुबाया था युवक को
पिछले 6 दिनों से पंजाब व हिमाचल पुलिस कर रही थी नहर में युवक की तलाश
नालागढ़ के दभोटा पंचायत के गांव रामपुर के युवक का शव 6 दिन बाद रोपड़ के नजदीक नहर से हुआ बरामद आपको बता दें कि मृतक युवक जतिन को 15 तारीख को लाडी नामक युवक जो कि गांव बाड़ा बसोट का रहने वाला है जतिन को अपनी गाड़ी में बिठाकर पंजाब की तरफ ले गया था , जिसके बाद पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जतिन को ढूंढने बूंगा साहिब के नजदीक नहर पर पहुंचे थे तो गाड़ी में बैठे आरोपी युवक द्वारा गाड़ी को नहर में फेंक दिया गया था जिस दौरान जतिन गाड़ी से निकल नहीं सका और नहर में डूब गया जबकि पुलिस ने दूसरे युवक लाडी को नहर से निकाल लिया और गिरफ्तार कर लिया था
जिसके बाद पंजाब हिमाचल पुलिस पिछले 6 दिनों से युवक की तलाश नहर में कर रही थी सर्च अभियान के दौरान आज युवक काशव पुलिस को रोपड़ के नजदीक नहर से मिल गया है पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है वह आगामी कार्रवाई की जा रही है .
मामलेे की पुष्टि करते हुए डीएसपी नालागढ़ मानवेंद्र ठाकुर नेे बताया की रामपुर गांव निवासी जतिन का शव आज रोपड़ नहर के पास से बरामद कर लिया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है इस मामले में एक युवक को आईपीसी की धारा 364 के तहत पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था वह पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मालूम पड़ सकता है कि युवक की मौत कैसे हुई है जिसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जांच जारी है.