ठियोग
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने ठियोग ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। निधन पर शोक जताते हुये राठौर ने कहा,“ मैं उनके निधन की खबर सुनकर दुखीं हूं।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार को संबल प्रदान करें।
राठौर ने कहा कि
ठियोग की राजनीति में ब्रह्मानंद का अहम योगदान रहा है जिसका सदैव स्मरण किया जाएगा। संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने में उनकी अहम भूमिका रही।
ब्रह्मानंद पिछले काफी समय से बीमार थे।उनका पीजीआई चंडीगढ़ में ईलाज चल रहा था। बीते रोज उनका देहांत हो गया। रविवार को पार्थिव देह का अंतिम संस्कार ग्राम पंचायत भराड़ा के कोमडी गांव में किया गया।