- कुमारसैन
संभाग दक्षिण हिमाचल भाग रामपुर अंचल कुमारसैन संच कोटीघाट एकल अभियान द्वारा रविवार को काँगल में संच सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा मंडल ठियोग कुमारसैंन के एस सी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश चौहान ने मुख्यतिथि के रुप में शिरकत की।
उनके साथ ग्राम पंचायत काँगल के पूर्व प्रधान श्रीमति रोशनी जी, अंचल कुमारसैन के अंचल प्रशिक्षण प्रमुख श्री मती शशि प्रभा जी, कोटीघाट संच के संच प्रमुख चारु जी, समेत सभी आचार्य भी मौजूद रही। मुख्यतिथि ने सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद एकल विद्यालयो के आचार्य ने सरस्वती वंदना, गायत्री मंत्र, विजय महा मंत्र, का जाप किया। कार्यक्रम में मौजूद मुख्यतिथि व अन्य अतिथियो को एकल परिवार द्वारा टोपी, शाल, बैज, व मफलर देकर सम्मानित किया गया। संच कोटीघाट के अध्यक्ष श्रीमान कुलदीप जी ने मुख्यतिथि व अन्य अतिथियो का धन्यवाद किया और अपना एकल अनुभव बताया। अंचल कुमारसैन के प्रशिक्षण प्रमुख ने एकल पंचमुखी शिक्षा के बारे में जानकारी दी। बच्चो ने एकल के पंचमुखी शिक्षा पर अपने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।