शिमला
जिला शिमला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ हाटु माता मंदिर नारकंडा में जेठ माह लगने वाले प्रसिद्ध मेले में 21 मई को सीएम सुक्खू और मंत्री विक्रमादित्य सिंह पधारेंगे। बुधवार को हाटु माता मंदिर कमेटी प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह की अगवाई में कारदारो का एक प्रतिनिधिमंडल शिमला में मंत्री विक्रमादित्य सिंह के साथ सीएम सुक्खू को मिला और उनको मेले का न्यौता दिया और कुछ प्रमुख मांगे भी उनके समक्ष रखी।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाटु माता मंदिर मेले का न्यौता स्वीकार किया और कमेटी द्वारा रखी गई विभिन्न मांगो पर भी प्रमुखता से पूरा करने का आश्वासन दिया। ईस दौरान मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी मौजूद थे।
मंदिर कमेटी प्रधान कंवर भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर कमेटी की ओर से मेले के निमंत्रण देने तथा अन्य मांगों को लेकर उनका एक प्रतिनिधिमंडल सीएम सुक्खू से शिमला में मिला। उन्होंने 21मई जेठ माह के पहले रविवार को लगने वाले प्रसिद्ध मेले में आने का न्यौता स्वीकार किया और अन्य मांगों को भी जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।