शिमला
जुब्बल क्षेत्र में 14 साल की नाबालिग लड़की के
साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने
दुष्कर्म का आरोप ममेरे भाई पर लगाया है। पुलिस
ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर आरोपी के
खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़िता के पिता ने शिकायत में कहा है कि पिछले
डेढ़ महीने से उसकी 14 साल की बेटी को पेट में दर्द
हुआ, जिसके बाद उल्टियां होने लगी। बीते 11 मई
को बेटी को उपचार के लिए आईजीएमसी लाया
गया। इस दौरान पाया गया कि बेटी गर्भवती है।
पूछताछ पर बेटी ने बताया कि उसके मामा का
लड़का बीते फरवरी महीने से उसके साथ दुष्कर्म
कर रहा है। पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल
करने के साथ आरोपी की तलाश कर रही है