डोम देवता भडातर गुठान जाने के लिए पुलिस ने तैयार किया ट्रेफिक प्लान,

Spread the love

मतियाना

तहसील ठियोग की प्रसिद्ध देवठी डोम देवता गुठान में 20 से 22 मई तक भडातर  महायघ्य का आयोजन किया जा रहा हैI डोम देवता के कारदार मदन लाल वर्मा, चेयरमेन भूपेंदर कश्यप, मंदिर कमेटी प्रधान नरेश कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया कि भडातर महायघ्य में दर्जनों देवी देवताओ सहित, क्षेत्र की सभी रियासतों के राजा, राना, ठाकुर और सभी देवठियो के कारदार देवलुओ सहित लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगो के आने की सभावना हैI जिसके लिए मंदिर कमेटी दवारा सारी व्यवस्थाए कर दी गई हैI उन्होंने बताया कि गाडियों की पार्किंग के लिए शरमला रोड , कलिंड रोड पर स्थान चयनित किए गए हैI मंदिर कमेटी प्रधान नरेश कश्यप ने बताया कि गाडियों के रश को कम करने और श्रधालुओ को सुविधा प्रदान करने के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक माहोरी से गुठान मंदिर को आने जाने के लिए फ्री बस सेवा चलाई जाएगीI उन्होंने लोगो से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर देवता महाराज की आशीष प्राप्त करे और व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिय मंदिर कमेटी और पुलिस प्रशासन का सहयोग करे I

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि डोम देवता मंदिर में हो रहे भडातर महाय्ग्य के दौरान हजारो लोगो की भीड़ एकत्र होगी और मंदिर तक जाने वाला मार्ग संकरा होने के कारण जाम लगने की सम्भावना है जिसे देखते हुए 20 मई से 22 मई तक ट्रेफिक प्लान बनाया गया है I

1 गुठान मंदिर परिसर में 500 मीटर एरिया में कोई वाहन पार्क नहीं होगा I

2 माहोरी गुठान रोड को नो पार्किंग जोन बनाया गया है I

3 शरमला रोड 200 गाडियों की पार्किंग

4  कलिंड रोड पर 300 गाडियों की पार्किंग

5 क्यारू रोड 50 गाडियों की पार्किंग

6 माहोरी शडी मतियाना रोड पर अनलिमिटेड पार्किंग

7 माहोरी से गुठान मंदिर के लिए रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक फ्री बस सर्विस

8 अगर ऊपर  बने गई वाहनों की पर्किंगे भर जाती है तो निचे माहोरी से ही मंदिर जाने वाले ट्रेफिक को रोक दिया जायेगा I

डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने लोगो से अपील की है कि पुलिस दवारा बनाये गए ट्रेफिक प्लान का पालन करे ताकि हम रोड को सुचारू रख सके और आने जाने वाले लोगो को कोई असुविधा न हो I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *