ठियोग
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को जमा दो कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा परिणामों में इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है। शिमला जिला की तहसील ठियोग के दो बच्चों ने 12th परीक्षा परिणाम पाया टॉप 10 में स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
1) 7th रैंक में गवर्नमेंट बॉयज स्कूल ठियोग का विद्यार्थी पीयूष गौतम जिन्होंने 97.4% अंक प्राप्त किए है।
2) 9th रैंक में गवर्नमेंट स्कूल क्यार्टू की छात्रा तमन्ना जिन्होंने 97% अंक प्राप्त किए है।
इन दोनो बच्चों ने अपने माता पिता व क्षेत्र के साथ ठियोग का नाम रोशन किया है जिसके लिए बच्चे और इनके शिक्षक स्कूल प्रधानाचार्य बधाई के पात्र है।