मतियाना
प्रिंस ने टॉप 20 मे जगह बनाई, 19 वा स्थान किया प्राप्त ।
शिमला जिले की ठियोग तहसील के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला क्यारा में पड़ने वाले प्रिंस ने कला संकाय मे 93.6% अंक लाकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रिंस (पुत्र संत राम ग्राम रावग पंचायत क्यारा )ने इस उपलब्धि से अपने परिवार सहित पूरे गांव और पंचायत का नाम रोशन किया है। प्रिंस ने प्रदेश में 19वा स्थान प्राप्त कर टॉप 20 में जगह बनाई है जिसके लिए प्रिंस तो बधाई का पात्र है ही साथ में उसके गुरुजन और स्कूल के प्रधानाचार्य भी बधाई के पात्र है।