मतियाना
गर्ल स्कूल लक्कड़ बाज़ार शिमला की छात्रा प्रेरणा पांचटा ने 12वीं कक्षा में मेडिकल में 80 % अंक हासिल कर अपने माता पिता और स्कूल तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बताते चले कि प्रेरणा रोनी मतियाना गांव की निवासी है जिसने माता बेबी पांचटा और पिता चमन लाल का नाम रोशन करने के साथ आपने गांव का नाम भी रोशन किया है।