शिमला के शोघी के साथ लगते गांव मथोली के जंगल में एक पाकिस्तानी गुबारा मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। शनिवार को ग्रामीणों को मथोली के जंगल में एक अलग गुब्बारा दिखा जिस पर पाकिस्तान लिखा था। जिसके बाद उसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
बताते चले की पहले भी कई बार इस तरह के मामले पाकिस्तान बॉर्डर के साथ लगते क्षेत्रों में देखने को मिलते थे लेकिन पिछले कुछ समय से जिला शिमला के क्षेत्रों में भी पाकिस्तानी गुब्बारे मिलना चर्चा का विषय बना हुआ है। अभी पिछले माह ही कुमार सैन क्षेत्र में भी इस तरह का गुब्बारा सेब के बगीचे में मिला था।